सीबीएसई ने स्कूलों में एनसीईआरटी की बुक्स उपलब्ध कराने के लिए जहां बड़ा कदम उठाया है, वहीं अब एनसीईआरटी को एक और जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरकार अब एनसीईआरटी के साथ मिलकर बच्चों के लिए भारतीय परंपरा और संस्कृति को लेकर एक नया कोर्स शुरू करेगी। मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि अब मॉडर्न टीचिंग के जमाने में स्टूडेंट्स भारतीय संस्कृति को पूरी तरह से भूल रहे हैं, वहीं उन्हें अपने की संस्कृति की भी जानकारी नहीं है, ऐसे में अब एनसीईआरटी भारतीय परंपरा और संस्कृति पर कोर्स तैयार करेगी। इन कोर्स के जरिए कम से कम बच्चे अपनी भारतीय मूल्य, परंपरा और संस्कृति की पहचान तो कर सकेंगे।